आने वाले समय में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo जो Vivo series के तहत आने वाले समय में camera फोकस स्मार्टफोन बनाने शुरू कर दिया है, जिसमे अभी दो मॉडल शामिल होने वाले है Vanilla V40 और V40 pro।
मजेदार बात ये है कि ये दोनों ही मॉडल में Zeiss के साथ मिलकर बनाए हुए कैमरे होने वाले है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज के जरिए इस मोबाइल फोन के बारे में बताया है।
स्पेसिफिकेशन:-
अभी कुछ ही दिन पहले Vivo V40 वेरिएंट का स्मार्टफोन यूनाइटेड किंगडम मे लॉन्च किया गया जिसमे 6.78 इंच का AMOLED Screen है जो 144Hz टीके का refresh rate और 4,500 nits तक की peak brightness को सपोर्ट करती है, his के नीचे स्मार्टफोन Adreno 720 GPU के साथ Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफार्म पे चलता है और साथ ही मोबाइल फोन को अच्छा ड्यूरेबल बनाने के लिए इसकी स्टॉरेज कैपेसिटी पर काफी अच्छा खासा ध्यान दिया गया है जिसमे 12 GB तक LPDDR4X RAM उपलब्ध है जो उसकी इंटरनल स्टोरेज को काफ़ी अच्छा बनाता है और इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज कैपसिटी के लिए 512 GB स्टोरेज मिलती है।
Vivo V40 सीरीज के मोबाइल मे दो 50MP कैमरे है जिसमे से एक कैमरे का उपयोग रेगुलर फोटो क्लिक करने के लिए किया जाता है और दूसरे कैमरे का उपयोग ultrawide field of view के लिए होता है। बाकी और भी ऐसे फीचर्स हैं जेसे की इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर ब्लूटूथ v5.4 और वाईफाई 6 सामिल है और साथ ही USB Type-C 2.0 पोर्ट है जो वायर्ड कनेक्शन के साथ है।
Vivo V40 और V40 pro सीरीज में Zeiss:-
Vivo V40 pro की सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसमें मे तीन 50MP सेंसर है जिसमे main camera Zeiss OIS के साथ लगा हुआ है जिसका सेंसर 50MP Sony IMX821 है। इसमें landscap shoot करने के लिए 50MP Zeiss का altrawide camera भी लगा हुआ है। इसकी एक और खासियत ये है कि portrat mode मे पिक्चर लेने के लिए 50MP Sony IMX816 Zeiss का telephoto camera भी उपलब्ध है, जो 2× optical zoom प्रदान करता है ।इस Vivo V40 और Vivo V40 pro स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर की मदद से कैमरे को 50× Zeiss hyper zoom भी प्रदान करता है। सामने की तरफ यूजर को 92- डिग्री wide field of view के साथ 50MP Zeiss ग्रुप सेल्फी कैमरा भी अवेलेबल है।
Dust और water proof:-
Vivo V40 और Vivo V40 pro में Zeiss optics के अलावा , IP68 dust और water resistance rating के साथ होगा, जिसका मतलब है कि फोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक मीठे पानी में डूबा रह सकता है। फोन को किसी भी एंगल से धक्कों और झटको से बचाने के लिए एक कूशनिंग स्ट्रक्चर डेवलप किया गया है। Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट से ये भी जानकारी मिलती है कि इस डिवाइस को 42,000 बार गिराकर 10,000 बार प्लग/ अनप्लग करके और 72 घंटे तक उच्च तापमान और आर्द्रता वाले वातावरण में रखकर टेस्ट किया गया है।
Vivo V40 और Vivo V40 pro की high speed charging और colour:-
Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलता है कि Vivo V40 सीरीज में 5,500 mAh की बैटरी होने की बात कही गई है जो 80W flash charge fast wired चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो किसी भी यूजर के लिए फायदेमंद की बात होती है।
Vivo V40 तीन रंगों में उपलब्ध रहेगा जिसमे लोटस पर्पल, गंगा ब्लू और टाइटेनियम ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
Vivo V40 और V40 Pro FAQs:-
1. Vivo V40 और V40 Pro में मुख्य कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या हैं?
- Vivo V40 में दो 50MP कैमरे हैं: एक रेगुलर फोटो क्लिक के लिए और दूसरा अल्ट्रावाइड शॉट्स के लिए।
- Vivo V40 Pro में तीन 50MP कैमरे हैं:
- मुख्य कैमरा: 50MP Sony IMX821 Zeiss OIS के साथ।
- अल्ट्रावाइड कैमरा: 50MP Zeiss सेंसर।
- टेलीफोटो कैमरा: 50MP Sony IMX816 Zeiss, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ।
2. इन स्मार्टफोन्स में कौन-सी स्क्रीन दी गई है?
- Vivo V40 में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits तक की पीक ब्राइटनेस है।
3. Vivo V40 और V40 Pro किस चिपसेट पर चलते हैं?
- दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफार्म पर चलते हैं, जिसमें Adreno 720 GPU है।
4. Vivo V40 और V40 Pro की बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड क्या है?
- दोनों फोन में 5,500 mAh की बैटरी है जो 80W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है।
5. Vivo V40 और V40 Pro में कौन-कौन से रंग उपलब्ध हैं?
- Vivo V40 तीन रंगों में उपलब्ध होगा: लोटस पर्पल, गंगा ब्लू, और टाइटेनियम ग्रे।
6. क्या ये डिवाइस वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं?
- हां, दोनों मॉडल IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे वे 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकते हैं।
7. क्या इन फोन में सेल्फी कैमरा है?
- हां, दोनों में 50MP Zeiss ग्रुप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 92-डिग्री वाइड फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।
8. क्या ये डिवाइस टिकाऊ हैं?
- Vivo ने इन फोन को 42,000 बार गिराने, 10,000 बार प्लग/अनप्लग करने, और 72 घंटे तक उच्च तापमान और आर्द्रता में टेस्ट किया है।
9. इन फोन में स्टोरेज और रैम कितनी है?
- Vivo V40 में 12 GB तक LPDDR4X RAM और 512 GB एक्सटर्नल स्टोरेज क्षमता है।
10. क्या Vivo V40 और V40 Pro में हाइपर ज़ूम फीचर है?
- हां, सॉफ्टवेयर की मदद से ये कैमरे 50x Zeiss हाइपर ज़ूम का समर्थन करते हैं।