Royal Enfield Classic 350

Spread the love

जब बात आती हैं 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की तो हर किसी को पहली पसंद होती है Royal Enfield Classic 350 की। युवाओं में इसका अलग ही लेवल का क्रेज होता है जो किसी लॉन्ग ड्राइव मे जाने के शौकीन है उनके लिए इसे बेहयर विकल्प नहीं हो सकता। अगर आने वाले समय में Royal Enfield Classic 350 को खरीदने की योजना बना रहे है तो, हम आपको इससे रिलेटेड पुरी डिटेल नीचे मे प्रोवाइड कर देते है।

Royal Enfield Classic 350 के वेरिएंट:-

बहुत सारी सोशल साइट्स और ऑनलाइन रिपोर्ट में पब्लिश हुई जानकारी से पता चलता है कि Royal Enfield Classic 350 को कंपनी पांच वेरिएंट में मार्किट में लॉन्च करने का प्लान बना रही है जिसमे आपको हेरिटेज , हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्लासिक क्रोम इसमें शामिल रहेगा। वही इसका entry level model में आपको rear dram brake set-up की सुविधा देखने को मिल सकती है , वहीं इसका दूसरा वेरिएंट में आपको outgoing version की तरह alloy wheels वाले tubeless tyre मील सकते है।

VariantFeatures
HeritageRear drum brake setup (entry-level model)
Heritage PremiumAlloy wheels with tubeless tires
SignalsDetails not specified; assumed to include features from higher variants
DarkDetails not specified; assumed to include features from higher variants
Classic ChromeDetails not specified; assumed to include features from higher variants

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स:-

कुछ रिर्पोट की माने तो Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स के बारे मे पता चलता है जिससे इसमें शानदार फीचर्स होने कि बात निकलती है ओर ये नए अवतार में देखने में मिल सकती है। इज नए अवतार में हैडलाइट, पायलट लैंप और साथ ही तेल लाइट सहित पूरी बाइक मे एलईडी लाइट देखने को मिलेगी, वही इसके अलावा मोटरसाइकिल के टॉप एंड वेरिएंट पर एडजस्टेबल लीवर मौजूद होने कि बात सामने निकल कर आ रही है जो बाइक के एक अलग ही व्यू देता है और साथ ही यूजर को कंफर्ट फील कराता है।
सबसे जरूरी बात इस बाइक के लगभग सभी वेरिएंट मे आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट मिलने की बात निकल कर आ रही है। इसमें ओर भी कुछ फीचर्स हैं जैसे सिंगल चैनल का एबीएस लगा होना इसकी एक खासियत है जो नेविगेशन सिस्टम इसको अलग लेवल में ले जाता है। इसमें बाइक स्पीड लो मॉनिटर करने के लिए एनालॉग स्पीडोमीटर की साथ डिजिटल ओडोमीटर लगा हुआ है।

FeatureDescription
ABSSingle Channel
NavigationYes
Service Due IndicatorYes
SpeedometerAnalogue
OdometerDigital
TripmeterAnalogue
Fuel GaugeNo

Royal Enfield Classic 350 का माइलेज और इंजन:-

आपको इस बाइक के वेरिएंट के अकॉर्डिंग कुछ चेंज देखने को नही मिलेगा कुछ ही ऐसी चीजे रहेगी को अलग हो सकती है।
इस बाइक मे J- सीरीज 349cc का सिंगल सिलेंडर मिलेगा जो किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करता है जो एयर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। इस बाइक को ओर भी ज्यादा मजबूती देता है इसका 4- स्ट्रोक टाइप इंजन को इसको और भी पॉवरफुल बनाता है।
इसमें लगे हुई इंजन के डाइमेंशन कि बाट करे तो ये 27Nm का पीक पावर जेनरेट करेगा जिसकी कैपेसिटी लगभग 4000rpm होगी। इस बाइक मे सेल्फ स्टार्ट की साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स मौजूद है।
कुछ लीक्ड रिर्पोट की माने तो Royal Enfield Classic 350 का माइलेज 41.55kmpl होने कि बात कही जा रही है।

FeatureDescription
Mileage (City)41.55 kmpl
Displacement349.34 cc
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled, Spark Ignition, Single Cylinder
No. of Cylinders1
Max Power20.21 PS @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity13 L
Price Range1.93 – 2.25 Lakh (ex-showroom, Delhi)
EMI Starts From₹ 6,092
VariantsSix
Stand Out FeaturesRefined engine, improved fit and finish, fuel gauge added

Royal Enfield Classic 350 के कलर्स:-

इस बाइक के बहुत सारे कलर वेरिएंट है जेसे – हेलीकॉन ब्लैक, हेलिकॉन ग्रीन, क्रोम रेड, रेडडिच ग्रे, रेड्डिच रेड, सिग्नल मार्श ग्रे, गनमेटल ग्रे, डार्क स्टेल्थ ब्लैक इसी तरह इसके बहुत सरे कलर वेरिएंट है।

Royal Enfield Classic 350 की कीमत:-

इस बाइक के classic 350 वर्जन की दिल्ली में कीमत 1.93 लाख से स्टार्ट है लेकिन इसके अलग अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग अलग है।

VariantOn-Road Price (Rs.)
Classic 350 Redditch Series With Single-Channel2,22,237
Classic 350 Halcyon Series With Single-Channel2,25,349
Classic 350 Halcyon Series With Dual-Channel2,36,618
Classic 350 Signals Series With Dual-Channel2,49,501
Classic 350 Dark Series With Dual-Channel2,52,817
Classic 350 Chrome Series With Dual-Channel2,61,446

Spread the love

Leave a Comment