Google Pixel 9 Series

Google ने अगस्त मे मेड बाय Google के इवेंट में अपने लेटेस्ट नंबर सीरीज Google Pixel 9 Series को लॉन्च किया गया। इसके बाद से ही इस Google Pixel 9 Series देश के सभी मोबाइल आउटलेट पर अवेलेबल है। इसके बाद से ही अब लेटेस्ट Google Pixel 9 और Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन अब सभी आउटलेट्स पर उपलब्ध है। ये सभी स्मार्टफोन आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Reliance Digital Store के माध्यम से ऑफलाइन परचेज कर सकते है।

वैसे Google हर साल अक्टूबर में अपने नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन को पब्लिश करता है, हालाकि इस बार इस टेक दिग्गज कम्पनी Google ने अगस्त को चुना है जिसमे की Google Pixel 9 Series के सभी चार स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल आउटलेट पर अवेलेबल है।

Google Pixel 9 Series के specifications:-

Google Pixel 9 Series के specifications और फीचर्स के बारे मे जो जानकारी पता चली है उसके हिसाब से Google Pixel 9 Series के सभी मोबाइल फोन Google Pixel 8 line-up की तरह ही इसमें सात साल का फीचर ड्रॉप मिलना लगभग तय हो गया है। आइए आप सभी को Google Pixel 9 Series के specification के बारे में बताते है।

Google Pixel 9 Specifications:-

Display:- Google Pixel 9 में कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Vectus 2 का उपयोग किया गया है और साथ ही इस Google Pixel 9 में 2700 Nits Peak Brightness और 60 से 120 तक Hurts का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की Actual OLED Display दिया गया है।

FeatureDetails
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Vectus 2
Peak Brightness2700 Nits
Refresh Rate60 Hz to 120 Hz
Display Size6.3 inches
Display TypeActual OLED Display

Processor:- Google Pixel 9 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में Tensor G4 Processor के साथ Titan M2 security chip लगी हुई है।

प्रोसेसर और सिक्योरिटी चिप के विवरण को दर्शाती है:

फीचरविवरण
फोन का मॉडलGoogle Pixel 9
प्रोसेसरTensor G4
सिक्योरिटी चिपTitan M2

Camera Setup:- Google Pixel 9 के कैमरा की बात करे तो इसके Rear में 48 MP Quad Ultra Wide Angle कैमरा और साथ ही 50MP Octa PD Wide Angle camera Sensor लगा दिया गया है। Google Pixel 9 के जरिए मेमरी बिल्डअप करने के लिए या यू कहे कि सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट मे 10.5 MP Dual PD सेल्फी कैमरा मिल रहा है और साथ ही इसके कैमेरा एप मे बहुत सारे AI फीचर्स देखने को मिलेगा जेसे की मैजिक इरेसर, बेस्ट टेक, नाइट साइट और फोटो अनब्लूर जिसे फिचर्स देखने को मिल रहा है।

FeatureDetails
Rear Camera 148 MP Quad Ultra Wide Angle Camera
Rear Camera 250 MP Octa PD Wide Angle Camera Sensor
Front Camera10.5 MP Dual PD Selfie Camera
AI FeaturesMagic Eraser, Best Take, Night Sight, Photo Unblur

Battery capacity:- Google Pixel 9 में 4700 mAh की दमदार बैटरी लगी हुई है जो 45 watt फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, इस फोन को सभी से बैटरी बैकअप के लिहाज से थोड़ा अलग बनाती है। अगर कंपनी के बारे में डिटेल में एनालिसिस करे तो कम्पनी ये दावा करती है की 30 मिनट में मोबाइल 0 से 55 % तक चार्ज हो जाएगी और वही सिंगल चार्ज पर बैटरी कम से कम 24 घंटे से ज्यादा समय तक साथ देगी।

Google Pixel 9 की बैटरी क्षमता और चार्जिंग विवरण को दर्शाया गया है:

फीचरविवरण
बैटरी क्षमता4700 mAh
चार्जिंग सपोर्ट45W फास्ट चार्जिंग
30 मिनट में चार्ज0% से 55% तक चार्ज
सिंगल चार्ज पर बैटरी बैकअपकम से कम 24 घंटे का बैटरी बैकअप

Google Pixel 9 Price in India:-

Google Pixel 9 में कम्पनी ने सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया है इस वेरिएंट में इंटर्नल स्टोरेज 8 GB और एक्सटर्नल स्टोरेज 256 GB और साथ ही UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है और आपको इस वेरिएंट को परचेज करने के लिए आपको कम से कम 79990 इंडियन रूपीज खर्च करना होगा।

Google Pixel 9 Pro Specification:-

Display :- Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में 3000 Nits Peak Brightness सपोर्ट वाली 6.3इंच super Actual OLED Display है जो 1 Hurtz से लेकर 120 Hurtz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और साथ ही इस फ़ोन में Tensor G4 चिपसेट होगा जिसको Titan M2 security chip के साथ जोड़ा गया है। अगर Google Pixel 9 Pro में स्टोरेज की बाट करे तो इस स्मार्टफोन में 16 GB RAM और 256 GB एक्सटर्नल स्टोरेज दिया गया है जिसमे UFS 4.0 स्टोरेज अवेलेबल है।

Processor:– Google Pixel 9 Pro में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में Tensor G4 Processor के साथ Titan M2 security chip लगी हुई है।

Camera setup:- Google Pixel 9 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है जिसमे 50 MP का Primary Sensor और 50 MP का Ultra Wide lens और 48 MP का Telephoto Camera देखने को मिल रहा है और साथ ही सेल्फी लेने के लिए कैमेरा 48 MP का कैमेरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की और कुछ बात करे तो इसमें 30× Super Rage Zoom और 5x Optical Zoom सपोर्ट करता है।

Battery Capacity:- Google Pixel 9 Pro में फास्ट चार्जिग के लिए 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ हैंडसेट में 4700mAh की दमदार बैटरी इस फ़ोन में जान फूंक सकती हैं।

Here’s the table for the Google Pixel 9 Pro:-

FeatureDetails
Display6.3 inches Super Actua OLED, 3000 Nits Peak Brightness, 1Hz to 120Hz refresh rate
ProcessorTensor G4 Processor with Titan M2 security chip
RAM & Storage16 GB RAM, 256 GB external storage (UFS 4.0)
Rear Cameras50 MP Primary Sensor, 50 MP Ultra Wide Lens, 48 MP Telephoto Camera (5x Optical Zoom, 30x Super Range Zoom)
Front Camera48 MP
Battery4700 mAh capacity, 45W fast charging

Google Pixel 9 Pro Price in India:-

वैसे तो कम्पनी ने इस वर्जन का यह सिंगल वेरिएंट निकाला है जिसमे 16 GB RAM के साथ 256 GB की स्टोरेज दी गई है, अगर आप इस वेरिएंट को खरीदने के इछुक है तो आप लोगो को 1,09,999 इंडियन रूपीस खर्च करने पड़ेंगे।

Google Pixel 9 Pro XL Specification:-

Display:- Google Pixel 9 Pro XL में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Pixel 9 और Pixel 9 Pro की ही तरह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का यूज किया गया है जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को बड़ा देती है और यूजर को लॉन्ग टाइम तक यूज करने में आसानी होती है। इस Google Pixel 9 Pro XL में 120 Hurtz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की Super Actual OLED Display मिल रहा है, जो 3000 Nits Peak Brightness सपोर्ट के साथ आ रहा है।

Processor:- Google Pixel 9 Pro XL की पावर को बड़ाने के लिए Titun M2 सिक्योरिटी चीप के साथ Tensor G4 SoC लगा मिलेगा जो इसकी एक्सेस पावर को इंक्रीज करेगा।

Camera Setup:- Google Pixel 9 Pro XL में अच्छी से अच्छी फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस के बैक साइड के हिस्से में तीन रियर कैमेरा दिया गया है जिसमे 50 MP Octa PD Wide कैमरा Sensor लगा हुआ है, साथ में 48 MP PD Ultra Wide कैमरा Sensor और 48 MP Quad PD टेलीफोटो कैमरा लगा हुआ है जो किसी भी व्यू की शानदार इमेज क्लिक करने में सक्षम होगी जो 5x Optical Zoom और 30x Super Range Zoom के सपोर्ट दिया गया है। साथ ही एक अच्छी और अट्रैक्टिव सेल्फी लेने के लिए इसके फ्रंट कैमरे में 42 MP Dual Camera Sensor सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है जो यूजर को अमेजिंग तरीके से इसका शानदार अनुभव कराता है।

Battery capacity:- Google Pixel 9 Pro XL में 5060 mAh की पॉवरफुल बैटरी लगी हुई है और साथ ही 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसमे यूजर को ज्यादा टाइम तक यूज करने में आसानी होती ह

Here’s the table for the Google Pixel 9 Pro XL:-

FeatureDetails
Display6.8 inches Super Actua OLED, 120Hz refresh rate, 3000 Nits Peak Brightness, Corning Gorilla Glass Victus 2
ProcessorTensor G4 SoC with Titan M2 security chip
Rear Cameras50 MP Octa PD Wide, 48 MP PD Ultra Wide, 48 MP Quad PD Telephoto (5x Optical Zoom, 30x Super Range Zoom)
Front Camera42 MP Dual Camera Sensor
Battery5060 mAh capacity, 45W fast charging

Google Pixel 9 Pro XL Price in India:-

Google Pixel 9 Pro XL के इस वेरिएंट की कीमत 1,24,999 इंडियन रूपीज़ रखी गई है जिसमें 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ अवेलेबल है जो की Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को Porcelain, Hazel, Obsidian और Rose Quartz कलर में खरीद सकते हैं। इन सभी वेरिएंट जो की अलग अलग कलर में अवेलेबल है वो सब फ्लिपकार्ट, Relience Digital Store और Croma रिटेल आउटलेट्स पर स्टार्ट हो चुकी हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold:-

Display :- Google के इस फोल्डेबल फोन में 8 इंच का Super Actua Main Display और 6.3 इंच का Actua कवर स्क्रीन है।

Processor:- Google Pixel 9 Pro Fold में फ़ोन की एक्सीसेबिलिटी को बड़ाने के लिए फ़ोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप लगी हुई है जिसमें 16 GB की RAM लगी हुई है।

Camera Setup:- इस फोल्डेबल डिवाइस में 10 MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है और साथ ही इस डिवाइस के रियर कैमरा में 48 MP का प्राइमरी सेंसर लगा हुआ है। इसके अलावा इज Google Pixel 9 Pro Fold में built-in VPN है साथ ही कुछ AI टूल्स भी अवेलेबल है जिसमें कुछ सर्किल टू सर्च, मैजिक एडिटर और बेस्ट टेक जैसे कुछ एमेजिन फिचर्स मौजूद है जो बाकी सब से इन सबको अलग बनाता है।

Leave a Comment