Chat Gpt 4o एक artificial intelligence (AI) based technology हैं, जो किसी conversation को प्रश्नोत्तरी के लिए डिजाइन किया गया है। इसका फुल फॉर्म Generative Pre -trained Transformer है जिसको OpenAI द्वारा बनाया गया है और यह बहुत बड़े डिटासेट से तैयार किया गया है, जिसमे अलग अलग रीजन की language के डेटा को शामिल किया गया है।
Chat Gpt 4oमें एक बहुत अच्छी खासियत है कि ये अलग अलग तरह के टास्क को समझने सोचने और सामने वाले को उसके जरूरत के अकॉर्डिंग डेटा प्रोवाइड कराता है। यह पूरी तरह से इंडिपेंडेंट और निरंतर ट्रेनिंग के टाइम पर सीखता रहता है। Chat Gpt का मुख्य उद्देश्य चैट करने वाले पर्सन्स के सवालों और उनके जवाबो को समझना और उनके संभावित उत्तर देना होता है।
इसकी एक खासियत ये भी है कि इसको विशेष रूप से डिजाइन किया गए लेयर और एल्गोरिथम उपलब्ध है जो सटीक जवाब देने मे मदद करते है।
ChatGpt 4o , openAI के भाषा मॉडल का एक उन्नत संस्करण है, जिसे अपने पुराने मॉडल के कम्पेयर में बेहतर परफॉर्मेंस, कैपेबिलिटी और एफिशिएंसी प्रोवाइड करने के लिए डिजाइन किया गया है।
अपडेटेड Chat Gpt 4o क्या कर सकता है:-
(what is chat Gpt 4o and its features)
अगर आप नियमित रूप से अपने वर्क के लिए ChatGpt का उपयोग करते हैं तो आज उससे और भी शानदार होने वाला है।
OpenAI ने Chat Gpt 4o लॉन्च किया हुआ है जो एक अपडेटेड भाषा मॉडल वास्तविक समय में ये ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट के साथ काम कर सकता है, जिसमे ऐसी बहुत सारी खूबियां है।
A) ChatGpt 4o की सबसे अच्छी खासियत होती है कि ये आवाज, टेक्स्ट या पिक्चर के माध्यम से अधिक प्रासंगिक सामग्री उत्पन्न करे और कमांड को समझे।
B) आवाज से बात करे, स्वर बदले और एक सामान्य मानवीय प्रतिक्रिया की गति से ऑडियो अनुरोधों का जवाब दे।
C) वास्तविक समय में इंटरनेट पर जानकारी खोंजे,यूजर और उससे रिलेटेड जो भी बात है उसके साथ बातचीत याद रखे ।
D) 3D ऑब्जेक्ट को जेनरेट करे और साथ ही ग्राफ,चार्ट और स्क्रीनशॉट की पिक्चर्स के साथ बेहतर काम करे।
ChatGpt 4o को मार्केटिंग में कैसे उपयोग में ले:-
(what is chat Gpt 4o and its features)
इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं बस जो एनालिटिक्स के स्क्रीनशॉट है उसको अपलोड करे और ChatGpt को इसका कंक्लूजन निकालने के लिए कहे।
ChatGpt के चैट में डेटा अपलोड करे ताकि वे यूएस समान क्रिएटिव के लिए सुधार, कस्टमाइज या एडवाइज देने के तारीक खोजे। वास्तविक समय में वॉइस के माध्यम से चैट के साथ विचारो पर चर्चा करे। किसी भी डेटा के स्क्रीनशॉट को सीधे क्रिएटिव और लैंडिंग पेज के टेक्स्ट को रिवाइज करे। प्रतिस्पर्धियों के क्रिएटिव और लैंडिंग पेजों का एनालिसिस करे।
ChatGpt 4o का उपयोग कैसे करें:-
ChatGpt 4o का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको एक OpenAI में अकाउंट बनाना होगा, फिर इन स्टेप्स को को कंप्लीट करना होगा।
A) OpenAI की वेबसाइट पर जाएं:-
सबसे पहले OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और इस प्लेटफॉर्म पर ChatGpt -4o उपलब्ध है, यह कोई एप, वेबसाइट या कोई अन्य इंटरफेस हो सकता है।
B) अपना सवाल को अपलोड करे:- ChatGpt के चैटबॉक्स में आप अपने सवाल को रख सकते है, कोई भी सवाल पूछ सकते है और फिर सेंड बटन को दबाना है।
C) जवाब का वेट करे:- ChatGpt 4o थोड़ा सा टाइम लेगा फिर एक टेक्स्ट मैसेज के रूप मे आपको जवाब देगा।
D) ChatGpt 4o में बातचीत जारी रखे:- जवाब मिलने के बाद आप और भी सवाल पूछ सकते है जो भी आपको लगता है कि मुझे ये जानना चाहिए।
(what is chat Gpt 4o and its features)
ChatGpt Plus क्या है, और ChatGpt 4o से कैसे सम्बन्धित है:-
ChatGpt OpenAI की एक स्पेशल मेंबरशिप प्लान है जो ChatGpt यूजर को और बेहतर एक्सपीरियंस देता है।
अगर आप ChatGpt Plus की मेंबरशिप लेते है, तो आपको इसमें बहुत सारी शानदार फीचर्स मिलेगा जिससे आपको अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस होगा जैसे कि किसी सवाल का आपको इंस्टेंटली रिजल्ट देना और भी बहुत कुछ।
ChatGpt plus आपको ChatGpt 4o के उपयोग की भी फैसिलिटी देता हूं ।
ChatGpt का यूज करके पैसे कैसे कमाए जाता है:-
बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे आप अपनी इनकम जेनरेट कर सकते है, नीचे कुछ तरीको के बारे मे बताने जा रहा हूं जिससे आप पैसे कमा सकते है
1) content writing :- आप किसी टॉपिक पर उसको डिटेल में एक्सप्लेन कर सकते हैं जिससे यूजर को आपका कंटेंट अच्छा लगे और आप एडसेंस से पैसे कमा सकते है।
2) Email Marketing Campaign:- आज की डेट में ईमेल मार्केटिंग को बहुत मुस्किल बताया जाता है और है भी लेकिन यही ईमेल मार्केटिंग सबसे ऑथेंटिक मानी जाती है यूजर तक पहुंचने के लिए।
3) Product Description:- किसी प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग या उसको डिस्क्राइब करके उससे रिलेटेड यूजर तक पहुंच सकते है और पैसे बना सकते है।
4) Faceless Youtuber :- सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग मे होने वाला काम है फेसलेस यूटूबर, इसमें अच्छी रिच मिल जाति है यूजर तक।
और भी बहुत सारी ऐसी फील्ड है जिसके ऊपर आप वर्क करके अपना इंकम जेनरेट कर सकते है जेसे – Book Writing, Blogging, Coding, Helping Content Creater और Freelancing , Social Media Manager।
ChatGpt 4o के लाभ:-
(what is chat Gpt 4o and its features)
Marketers:- इसका इस फिल्ड में एडवर्टिस्मेंट, पॉलिसीज मेकिंग में बहुत अच्छे से उपयोग में लिया जा सकता है।
कस्टमर्स हेल्पिंग:- अगर आप किसी शॉप के ऑनर है तो आप अपने कस्टमर को सही और सटीक जवाब दे सकते है।
प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग:- इससे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में, उसको हाई क्वालिटी वाले लेख और ब्लॉग पोस्ट क्रिएट कर सकते है, सोशल मीडिया में उसको प्रमोट कर सकते है।
डेटा एनालिसिस:- आपके पास जो भी या कहे कि किसी भी प्रोजेक्ट का डेटा अवेलेबल है तो उसको डिटेल में एक्सप्लेन करना और उसकी रिपोर्ट तैयार करना।
ChatGpt के Side Effects:-
आजकल के बच्चो में एक नई बात देखने को मिल रही है ये बच्चे आर पार के मूड में रहते है। इनमे इतना परिवर्तन आ जहा है कि ये या तो बहुत बिगड़ गए हैं या बहुत सुधरे हुए है, तो बात ये है कि बच्चो में इतना परिवर्तन कैसे हुआ क्योंकि आजकल के मां बाप का भी संतुलन ठीक नहीं है क्योंकि आजकल छोटे बच्चो को छोटी उम्र में ही स्मार्टफोन दे दिया गया है। ये एक डरावना आंकड़ा होगा जिसको आपको जानना जरूरी है की भारत देश में ही लगभग 78% बच्चे खाना खाते हुए मोबाइल देखते है।
उनका स्क्रीनटाइम कम करना, मोबाइल से दूर रखना, क्वालिटी टाइम देना ये माता पिता की जिमेदारी है। अब आने वाला समय AI (artificial intelligence) का है जिसमे संतुलित बच्चे खो से जाएंगे, जिससे परिवार पे बहुत बड़ी मुस्कील आ जाएगी।
ChatGpt के चलते रोजगार पे असर:-
(what is chat Gpt 4o and its features)
आने वाले समय मे ChatGpt के माध्यम से बहुत सरे काम होने लगेंगे जिससे अगले कुछ सालों में 9 to 5 वाली जॉब्स पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है।
लिंकडन के Co- Founder हॉफमेन के अनुसार आने वाले 10 सालो मे 2034 तक सुबह 9 to 5 जॉब वाली बात पुरानी हो सकती है। उनका कहना है कि ये कोई काल्पनिक बात नहीं है जबिक हकीकत है जिसके लिए हमे तैयार रहना चाहिए और इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह AI ( artificial intelligence) होगी।
उनका कहना है कि AI के चलते दुनिया के वर्कफोर्स पर असर डालेगा जिससे बेरोजगारी बहुत बड़ जाएगी और इसका असर भी देखने को मिलने लगा है, अभी से ही ज्यादातर कंपनियां AI का सहारा लेने लगी है।