Realme GT 7Pro:- Realme ने अपनी Series का अभी तक का सबसे जबरदस्त और पॉपुलर मॉडल लांच किया है

Spread the love

Realme ने अपनी Series का अभी तक का सबसे जबरदस्त और पॉपुलर मॉडल लांच किया है, अगर देखा जाए तो Realme ने लगभग 2 साल बाद GT Pro series का मॉडल Launch किया है इससे कुछ दिन पहले Realme ने GT6 और GT6T को भारत में launch किया गया था, इस सीरीज की सबसे खासियत ये है जिससे की लोग इसे पसंद करते है वो ये है कि इसमे Gaming और Camera Feature बहुत जबरदस्त है, Realme GT सीरीज मे AI Capabilities भी available है जिसमे Qualcomm Snapdragon 8 Elite Processor available है।

Realme GT 7Pro की price:-

अगर इस device की price की बात करे तो Realme GT 7Pro के 12 GB वरिएंट जिसकी कीमत 56,999 ₹ रखी गई है और दूसरा वरिएंट भी है जिसकी RAM 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन Galaxy Grey और Orange में आपको Store पर available हो जाएगा जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार आसानी से खरीद सकते है। हमने इस Flagship Smartphone के Galaxy Grey कलर और Orange दोनो ही Use किया हुआ है जिसमे 16GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट यूज किया है।

डिवाइसवेरिएंटकीमत (₹)कलर ऑप्शनटॉप वेरिएंट
Realme GT 7 Pro12GB RAM56,999Galaxy Grey, Orange16GB RAM + 512GB
Realme GT 7 Pro16GB RAM + 512GB62,999Galaxy Grey, OrangeGalaxy Grey, Orange

Realme GT 7 Pro का डिजाइन:-

Realme GT 7 Pro के Design की बात करे तो आपको इसमे काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से यह फोन आपको इस Realme के GT Series मे अभी तक जीतने भी Variant कंपनी ने Launch किया है उनमे आपको फर्क साफ साफ समझ आ जाएगा, के अब तक लॉन्च हुए सभी मॉडल से अलग लगेगा। हमने जिस Variant को यूज करके देखा है जिसमे काफी Impressive phone लगा क्योंकि इसके बैक पैनल में Metallic Design दिया गया है। जिसकी वजह से फोन पर आपके फिंगर के निसान आसानी से नही दिखेगा। Metallic Design वाले इस फोन में कंपनी ने Plastic Body का इस्तेमाल किया है, लेकिन यह आपको एक प्रीमियम फोन वाली फील देगा।

Realme GT 7Pro के इस लेटेस्ट फोन के फ्रंट में Quad Covered Design वाला Display मिलेगा। डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। जिससे इसके लूक मे काफी बदलाव देखने को मिलेगा, इसके साथ ही इसके नीचे की तरफ USB Type C Charging Port , Speaker Grill और Sim Card Slot जो की generally सभी स्मार्टफोन मे दिया रहता है। ऊपर की तरफ Microphone मिलेगा, जिसका साउंड सिस्टम इतना शानदार है की आप सुनकर रोमांचित् हो जाए। वहीं, फोन के Left Side मे Volume के साथ-साथ Power Button भी मिलेंगे, जिससे आपको मोबाइल को एक्सेस करने मे आसानी होगी। फोन का वजन लगभग 220 ग्राम के करीब है जो नॉर्मल सभी स्मार्टफोन का देखने को मिलता है और हथेली में आप आसानी से इसे ग्रिप कर सकते हैं। फोन को आप एक हाथ में इस्तेमाल करेंगे तो शायद थोड़ा भारी लग सकता हैं क्योंकि इसकी मुख्य वजह फोन में दी गई बड़ी बैटरी है।

विशेषताविवरण
डिज़ाइनबैक पैनल में मेटालिक डिज़ाइन, प्लास्टिक बॉडी के साथ प्रीमियम फील। फिंगरप्रिंट निशान कम दिखते हैं।
डिस्प्लेQuad Covered Design वाला डिस्प्ले, पतले बेज़ल्स।
पोर्ट्स और बटननीचे: USB Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड स्लॉट। ऊपर: माइक्रोफोन। बाईं तरफ: वॉल्यूम और पावर बटन।
साउंड सिस्टमशानदार साउंड सिस्टम।
वजन और ग्रिपलगभग 220 ग्राम, हाथ में आसानी से ग्रिप होता है लेकिन एक हाथ से थोड़ा भारी लग सकता है।
बैटरीबड़ी बैटरी के कारण वजन ज्यादा।

Realme GT 7 Pro का डिस्प्ले:-

Realme GT 7Pro के इस Flagship Smartphone में 6.78 Inch का 1.5K LTPO Eco2 OLED Plus 3D Display मिलता है, जो FHD+ यानी Full HD Plus Resulation को सपोर्ट करता है। फोन के Display का रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल है और Screen to Body Ratio 94.2 प्रतिशत तक है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं। साथ ही, डिस्प्ले की Peak Brightness 6500 Nits तक की है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। फोन में In-Display Fingerprint Sensor दिया गया है, जो काफी तेज काम करता है। ये सब खूबी इस Realme के GT 7Pro Variant को सभी बाकी पुराने मॉडल से अलग बनाता है।

Realme GT 7 Pro के Display के Experience की बात करें तो आपको इस फोन के डिस्प्ले में Better Quality की Viewing Experience मिलती है, जिससे आपको अपना कंटेंट को अच्छे से एक्सपेरिएंस करने मे आसानी होगी। फोन के डिस्प्ले पर वीडियो देखने से लेकर Content Viewing में अच्छा Reflection मिलेगा। गेमिंग के दौरान भी आप इसमें Ultra High Definition Graphic’s को बेहतर तरीके से एक्सपीरियंस कर सकेंगे जिससे की आप आपने Gaming Skill को और भी इम्प्रोव कर सकते है, साथ ही इसमे अपना कैरियर आगे बड़ा सकते है। Direct Sunlight में भी आपको फोन के डिस्प्ले पर लिखे शब्द आसानी से दिख जाते हैं, जो आम तौर पर LED Display वाले फोन में दिक्कत होती है इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि आप दिन मे भी आपने मोबाइल को आसानी से यूज कर सकते है। Realme ने अपने इस Flagship Smartphone में Flagship Quality के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

FeatureDetails
Display Size6.78 Inches
Display Type1.5K LTPO Eco2 OLED Plus 3D Display
Resolution2780 x 1264 Pixels (FHD+ or Full HD Plus)
Screen-to-Body Ratio94.2%
Peak Brightness6500 Nits
Bezel DesignUltra-Thin Bezels
In-Display Fingerprint SensorYes
Content Viewing ExperienceHigh-Quality Reflection and Better Clarity
Gaming ExperienceSupports Ultra High Definition Graphics
Direct Sunlight UsabilityExcellent Visibility
Display QualityFlagship Quality

Realme GT 7 Pro की परफॉर्मेंस

रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3nm टेक्नोलॉजी वाले Qualcomm Snapdragon 8 Elite 3 Processor मिलता है, जो Snapdragon 8 Gen 3 से 20-25 प्रतिशत बैहतर परफॉर्म करता है। इस फ्लैगशिप प्रोसेसर में यूजर्स को न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट यानी NPU मिलती है, जो AI इनेबल्ड फीचर्स के लिए जरूरी है। फोन में 16GB और 12GB तक रैम जो की अलग अलग सेगमेंट मे देखने को मिलेगा और 512GB तक Internal Storage का सपोर्ट मिलता है। आप इसकी रं को 4GB और Expend कर सकते है, जो मोबाइल स्टोरेज की दिक्कत को कम देगा।

Realme GT 7Pro के परफॉर्मेंस की बात करें तो डेली यूज के लिए यह एक हैवी परफॉर्मेंस वाला फोन साबित हो सकता है। आप इसमे कितना भी डाटा कॉलेक्ट कर लो कभी भी इसमे हैंग जेसी समस्या शायद देखने को नही मिले, आप इस फोन में कितने भी ऐप्स क्यों न ओपन कर लें, यह हैंग नहीं होता है। इसके अलावा फोन में गेमिंग के दौरान भी आपको किसी भी तरह की लैगिंग का इश्यू नहीं मिलेगा इसलिए गेमिंग के शौकीन लोगो के लिए ये एक अच्छा स्मार्टफोन साबित होगा। Realme के इस फोन में गेमर्स के लिए खास तौर पर GT Mode दिया गया है, जिसमें आप गेम को Smoothly चला सकते हैं।

हालांकि, फोन पर अगर आप 30-40 मिनट से ज्यादा देर तक गेम खेलते हैं, तो इसका बैक पैनल थोड़ा गर्म हो जाएगा और ये समस्या किसी भी मोबाइल फोन मे देखने को मिलेगी ही क्योंकि किसी भी मोबाइल को कंटिन्यू Use करने पर वो थोड़ा तो Heat करेगा ही तो आपको इस बात का ध्यान रखना है, लेकिन इसमे कोई घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इसमें 11480mm2 Vapour Cooling Chamber दिया गया है, जिसकी वजह से फोन तुरंत ठंडा हो जाता है। इस फोन में गेमिंग के दौरान Screen Recording, Call Bloging जैसे फीचर्स मिलते हैं। एक ऐप से दूसरे ऐप में स्वीच करते समय भी फोन लैग नहीं होता है। ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन की तुलना इस प्राइस रेंज में आने वाले किसी भी महंगे बजट वाले फ्लैगशिप फोन के साथ कर सकते हैं।

रियलमी का यह फोन IP69 Rating के साथ आता है, जिसकी वजह से इसे आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं मतलब ये स्मार्टफोन कंप्लेटली waterproof है। Realme GT 7Pro का यह फोन Underwater Photography Feature को भी सपोर्ट करता है ऐसा कंपनी का कहना है। हालांकि, हमने इसके अंडरवाटर फोटोग्राफी को टेस्ट नहीं किया है, लेकिन पानी में डुबाकर फोन यूज करने में हमें कोई दिक्कत नहीं आई।

Realme GT 7 Pro का OS

Realme के इस फोन में Android 15 पर बेस्ड Relame UI 6.0 मिलता है। यह customised स्किन भी OnePlus और Oppo के कस्टमाइज्ड UI की तरह ही है। इसमें पहले से ही कई Pre-installed ऐप्स मिलते हैं, जिन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं या यूँ कहे की आपको जो भी Apps आपको अपनी जरूरत का नही लग रहा है उसको आप Unstalled भी कर सकते। है। कंपनी का यह Operating System इस्तेमाल करने में User Friendly तो है, लेकिन कई ब्लॉटवेयर की वजह से आपको थोड़ा निराश कर सकता है। फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉइड वाला एक्सपीरियंस तो नहीं मिलता है, लेकिन इसमें कई Additional Privacy Feature मिलते हैं जिससे आप अपने डाटा को सेक्युर रख सखो।

Realme GT 7 Pro एक AI फोन है, जिसमें आपको Next AI पर बेस्ड कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें AI स्मार्ट रिमूवल टूल, AI स्मार्ट लूप, AI नाइट विजन मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन्हें आप अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं। AI Smart Removal Tool Google के AI Eraser की तरह काम करता है, जिसमें आप किसी भी क्लिक की गई तस्वीर से Unwanted Objects को हटा सकते हैं। फोन में मिलने वाले AI फीचर्स को आप बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme GT 7 Pro की बैटरी

Realme का यह फोन 5,800mAh की बड़ी बैटरी के साथ आाता है। फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W का Superfast Charger मिलता है। Realme GT 7 Pro के Battery Backup की बात करें तो इस फोन को एक बार फुल चार्ज करके आप दो दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन के साथ आपको पावरबैंक रखने की जरूरत नहीं होती है। वहीं, अगर आप फोन पर गेम खेलते हैं या कोई वेब सीरीज देखते हैं, तो भी इसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर शाम तक आासनी से चल जाती है। इस फोन को 0 से फुल चार्ज होने में महज 20 से 25 मिनट का ही समय लगता है। यही नहीं, 5 मिनट चार्ज करके आप इस फोन को दिन भर आसानी से यूज कर सकेंगे।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता5,800mAh
चार्जिंग तकनीक120W Superfast Charger
बैटरी बैकअप (सामान्य उपयोग)एक बार फुल चार्ज पर 2 दिन का उपयोग
बैटरी बैकअप (गेम/वीडियो)फुल चार्ज पर शाम तक
चार्जिंग समय0 से 100% चार्ज: 20-25 मिनट
5 मिनट की चार्जिंगदिनभर उपयोग के लिए पर्याप्त
पावरबैंक की जरूरतनहीं

Realme GT 7 Pro का कैमरा

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 8MP का Ultra Wide Camera और 50MP का Perscope Telephoto Camera दिया गया है, जो 3x Optical Zoom और 120x Super Zoom को सपोर्ट करेगा। फोन के कैमरे में Hyperimage+ फीचर दिया गया है और यह 8K रेजलूशन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

इस फोन के मेन कैमरा से डे लाइट में क्लियर तस्वीर क्लिक की जा सकती है। इसके मेन कैमरा सेंसर में डेप्थ ऑफ फील्ड का यूज किया गया है, जो बेहतर तरीके से परफॉर्म करता है। AI फीचर की वजह से आप कम रोशनी या शाम के समय भी अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। इसमें AI नाइट विजन फीचर मिलता है, जो कम रोशनी से ली गई तस्वीर को इन्हांस कर देता है। हालांकि, लो लाइट में इससे भी बेहतर तस्वीर क्लिक की जा सकती थी।

फोन के कैमरा ऐप में आपको अलग-अलग कैमरा मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस फोन से प्रोट्रेट मोड में ली गई तस्वीर में भी आपको बैकग्राउंड को ज्यादा या कम ब्लर करने का ऑप्शन मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा भी ठीक-ठाक है। ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इस प्राइस प्वाइंट में इसका कैमरा ठीक है।

कैमरा प्रकारस्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मेन कैमरा50MP OIS कैमरा, डेप्थ ऑफ फील्ड, AI फीचर्स, डे लाइट में क्लियर तस्वीरें, AI नाइट विजन, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग
अल्ट्रा वाइड कैमरा8MP
पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा50MP, 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 120x सुपर ज़ूम
फ्रंट कैमरा16MP, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए
कैमरा ऐप फीचर्सअलग-अलग कैमरा मोड्स, पोर्ट्रेट मोड (बैकग्राउंड ब्लर एडजस्टमेंट)

Underwater Photography Mode in Realme:-

फोन में एक दिलचस्प कैमरा सेटअप भी है। फोन में सोनी IMX906 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX882 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और सोनी IMX355 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में फ्लैश स्नैप मोड के साथ एआई अल्ट्रा-क्लियर स्नैप कैमरा और एआई जूम अल्ट्रा क्लैरिटी है, जिसमें इंडस्ट्री का पहला अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड भी शामिल है।


Spread the love

Leave a Comment