आइए जानते हैं, 1 जनवरी 2025 से कौन-कौन से ऐसे 12 बदलाव जो आपकी जेब और प्लानिंग को प्रभावित करेंगे

Spread the love

दिसंबर खत्म होते ही महीना ही नहीं बल्कि साल बदलने वाला है।1 जनवरी से साल 2025 का आगाज होगा. लेकिन नए साल और नए महीने की शुरुआत के साथ ही देश में फाइनेंशियल बदलाव देखने को मिलने वाला है। जिससे आम आदमी की पॉकेट पर लोड बढ़ने वाला है। इसके साथ ही गृहिणीयों पर भी इसका असर पड़ेगा। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए भी साल शुरू होते ही नया नियम लागू होने वाला है। जबकि शेयर मार्केट और किसानों के लोन से जुड़ा नियम भी बदलने वाला है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे बदलाव के बारे में जो 1 जनवरी 2025 (Rule Change From 1st January) से लागू होने वाला है।

LPG के दाम:-

हर महीने की पहली तारीख की तरह ही 1 जनवरी 2025 को oil Marketing कंपनियां रसोई और commercial LPG Gas की कीमतों में संशोधन करेंगी और नए रेट जारी करेंगी। बीते कुछ समय से जहां कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में कई बदलाव किए हैं, तो लंबे समय से देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार लोगों को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है। इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

EPFO का नया रूल:-

नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा, जो उनके लिए बड़ा तोहफा है. दरअसल, ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नए साल में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

UPI 123Pay के नियम:-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी। इसकी Transaction Limit को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कि 1 जनवरी से लागू होगा। इसके बाद यूजर्स अब आप 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक ही थी।

E-Way Bill 2024:-

ईवे बिल एक निश्चित अवधि के लिए वैध होता है, जो परिवहन किए जा रहे माल के प्रकार और आवाजाही में शामिल दूरी पर आधारित होता है। 17 दिसंबर 2024 के जीएसटीएन परामर्श में करदाताओं को 1 जनवरी 2025 से दस्तावेज़/चालान की तारीख से 180 दिनों के भीतर ई-वे बिल बनाने का निर्देश दिया गया है।

ITC Hotels Demerger:-

FMCG Sector की दिग्गज कंपनी ITC Limited ने Demerger रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि अगले साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी 2025 से आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) और ITC Hotels Limited (ITC Hotels Limited) डीमर्जर लागू होगा। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, हम यह सूचित करने के लिए लिख रहे हैं कि कंपनी और आईटीसी होटल्स लिमिटेड (ITCHL) ने कंपनी के शेयरधारकों को निर्धारित करने के मकसद से सोमवार, 6 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय करने पर सहमति जाहिर की है, जिन्हें आईटीसीएचएल के इक्विटी शेयर आवंटित किए जाएंगे।

Bangkok E- Visa:-

अगर बैंकॉक घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। थाईलैंड ने भारतीय नागरिकों के ल‍िए ई-वीजा शुरू करने का ऐलान क‍िया है। यह सुविधा आपको अगले साल से मिलने लगेगी। फिर भारत का कोई भी पासपोर्टधारक ई-वीजा लेकर थाईलैंड घूम सकेगा। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात है कि वीजा के दिनों में कोई कटौती नहीं होगी। आप ई-वीजा लेकर भी थाईलैंड में 60 दिन तक ठहर सकेंगे।

रॉयल थाई दूतावास के मुताबिक, गैर-थाई नागरिकों को सभी तरह के वीजा के लिए https://www.thaievisa.go.th वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा। इसमें आप आसानी से लॉगइन कर सकते हैं। आवेदकों को वीजा फीस देने के लिए भुगतान करना होगा। इसके लिए संबंधित दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ऑफलाइन भुगतान विकल्प दे रहे हैं। अगर आपने एक बार वीजा ले ल‍िया, तो उस पर लगने वाली फीस वापस नहीं होगी।

GST में बदलाव:-

जनवरी 2025 से व्यवसायों को जीएसटी पोर्टल एक्सेस के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) को अपनाना होगा, OTP जैसे एडिशनल वेरिफिकेशन स्टेप के जरिए सुरक्षा को बढ़ाना होगा। इसके अलावा, ई-वे बिल (ईडब्ल्यूबी) केवल पिछले 180 दिनों में जारी किए गए दस्तावेजों के लिए ही बनाए जा सकते हैं, जिससे लॉजिस्टिक्स और इनवॉइसिंग में अप-टू-डेट रिकॉर्ड सुनिश्चित होते हैं।

किसानों के लोन से जुड़े नियम बदले:-

साल 2025 की पहली तारीख से जो अगला बदलाव होने जा रहा है वो अन्नदाताओं यानी किसानों से जुड़ा हुआ है। 1 जनवरी से किसानों को बैंक से बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेग। पिछले दिनों RBI ने बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा किया था। पहले किसानों को बिना गारंटी 1 लाख 60 हजार रुपये का लोन मिलता था।

शेयर मार्केट से जुड़े नियम में बदलाव:-

सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स ने मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया है। अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी। वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी। वही दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 के मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है।

WhatsApp काम करना बंद कर देगा:-

1 जनवरी, 2025 से WhatsApp ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड फोन को सपोर्ट नहीं करेगा। इसमें सैमसंग, एलजी, सोनी, एचटीसी और मोटोरोला जैसे ब्रैंड के लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं।

कारों की कीमतों में बढ़ोतरी:-

नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा। 1 जनवरी, 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेंगी। कंपनियों ने इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है। इसलिए, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है।

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नए नियम:-

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव की घोषणा हुई है, जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले, प्राइम मेंबर एक ही अकाउंट से पांच डिवाइस तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते थे।

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम:-

RBI ने NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं।


Spread the love

Leave a Comment